जैन मिलन देहरादून द्वारा भाव से मनाया गया सामूहिक क्षमा वाणी महापर्व

देहरादून 8 सितंबर । जैन मिलन देहरादून के तत्वाधान में दिगंबर जैन समाज द्वारा परम पूज्य आचार्य 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में विश्व मैत्री दिवस *क्षमावाणी महापर्व* का आयोजन किया गया वीर राकेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गीता जैन प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज उपस्थित रही, विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर डॉक्टर आर.के.जैन तथा वीर अरुण कुमार जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जैन मिलन देहरादून के मंत्री वीर पंकज जैन द्वारा किया गया, कार्यक्रम के संयोजक वीर प्रवीण कुमार जैन तथा वीर राकेश कुमार जैन रहे।
क्षमा वाणी कार्यक्रम का प्रारंभ महिला जैन मिलन राजुल की वीरांगनाओ द्वारा भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना के साथ किया गया ।
आचार्य श्री ने अपने संबोधन में जैन समाज द्वारा मनाया जाने वाले क्षमावाणी पर्व का औचित्य तथा इसका महत्व बताया उन्होंने कहां की क्षमा वाणी केवल वाणी से आत्मसात ना होकर हृदय से आत्मसात होने वाला पर्व है हृदय से आत्मा साथ होने वाले क्षमा आपकी अंतरात्मा को पवित्र कर देती है आप कष्ट सहकर भी क्षमा करने का भाव रखें तभी क्षमावाणी की सार्थकता है।
वीर डॉ संजीव कुमार जैन ने कहा कि पर्यूषण पर्व के अंत में क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है जिसमें गत वर्ष में जाने अनजाने हुए सभी पापों की क्षमा याचना की जाती है ।
भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉ संजय जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोग जाने अनजाने में न जाने कितने ही जीव जंतुओं प्राणियों को कष्ट पहुंचा देते हैं क्षमावाणी के अवसर पर उन पापों की निर्जरा हेतु क्षमा मांगी जाती है जिससे मनुष्य अपना मन स्वच्छ एवं निर्मल कर सकता है उन्होंने कहा कि क्षमा वीरस्य भूषणम् अर्थात क्षमा वीरों का आभूषण है,क्षमा मांगना और क्षमता देना यह हर किसी के बस का नहीं होता ।
भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा दिए गए सिद्धांतों के अनुसार जब हम किसी से क्षमा याचना करते हैं तो हमारा मन तो साफ होता ही उसके लिए निष्पाप भी हो जाता है अतः क्षमावाणी हमें अपने पापों की निर्जरा करने का अवसर प्रदान करती है
क्षमावाणी कार्यक्रम को सुनील कुमार जैन एडवोकेट, वीर अशोक जैन, वीर लोकेश जैन, दिगंबर जैन समाज देहरादून के अध्यक्ष वीर विनोद कुमार जैन सहित अनेको प्रबुद्ध जनों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में वीर सुनील कुमार जैन, वीर राजीव कुमार जैन, वीर सुधीर कुमार जैन, वीर विनय कुमार जैन एडवोकेट, वीर सतीश चंद जैन,वीरांगना अलका जैन, वीरांगना मंजू जैन, वीरांगना प्रीति जैन, वीरांगना मोनू जैन वीरांगना शेफाली जैन वीर अमित जैन (श्रेया डेंटल),वीर अमित जैन (देवलोक कालोनी), वीर डॉक्टर आरके जैन, वीर अरुण जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।