उत्तराखण्डहेल्थ

आहार चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय सेमिनार:NUTRICON-2025 कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

देहरादून। दिनांक 07 सितम्बर 2025 दिन रविवार को राजधानी देहरादून के IRDT ऑडिटोरियम में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वाधान में आहार चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय महासम्मेलन:NUTRICON-2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्राकृतिक चिकित्सको ,योग प्रशिक्षकों, डायटीशियन व योग साधकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में आहार चिकित्सा आधारित विषयों पर भिन्न भिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किये गए व कार्यक्रम में आये हुए प्राकृतिक चिकित्सको व योग प्रशिक्षकों को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अतिथियों को और सामाजिक संस्थाओं को समाज सेवा में उच्च कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया जिसमें श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा को ऋषिकुल के संस्थापक और आचार्य सुभाष जोशी जी द्वारा सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुभाष जोशी जी,अध्यक्ष व संस्थापक ऋषिकुल योगपीठ : डॉ. देवनाथ शुक्ल , डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र मिश्रा , डॉ. भगवान दास जी, डॉ. सरस्वती काला, श्रीमती नमिता सिंह , श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुभाष जोशी जी व विशिष्ट डॉ शिखा गुप्ता, डॉ. विजेता आर्य जी, डॉ. भगवान दास जी, डॉ. सरस्वती काला जी, श्रीमती नमिता सिंह जी, डॉ. अंजलि चौहान जी रहे जिनका स्वागत अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. देवनाथ शुक्ल जी ने किया।

कार्यक्रम में आहार चिकित्सा विषय व्याख्यान प्रमुख वक्ता डॉ. शिखा गुप्ता जी, डॉ विजेता आर्य जी, डॉ सरस्वती काला जी व डॉ. अंजलि चौहान जी व डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी रहे।

आहार चिकित्सा सेमिनार मुख्य बिन्दु:

“आहार ही औषधि है” रहा।

कार्यक्रम में आये हुए प्राकृतिक चिकित्सको व योग प्रशिक्षकों, प्राकृतिक चिकित्सा शिरोमणि सम्मान व योग रत्न सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज चौधरी, सरोज चौहान, अन्नू राठी, रेनू रावत, कविता रावत, विशाल शर्मा, राम प्रसाद , मनीत कुमार जी ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी ने किया।

 

Related Articles

Back to top button