उत्तराखण्डखेल

चम्पावत में ₹256 करोड़ की लागत से महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण, सचिव बोले – “महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर”

चम्पावत। जनपद चम्पावत की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने के लिए उत्तराखण्ड सरकार यहां ₹256 करोड़ की लागत से महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित कर रही है। यह राज्य का तीसरा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज होगा।

शनिवार को खेल विभाग एवं जिला युवा कल्याण सचिव अमित कुमार सिन्हा ने लोहाघाट स्टेडियम स्थित प्रस्तावित कॉलेज स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर कार्यालय स्थापित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए तथा 1 से 1.5 वर्ष में प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

प्रथम चरण में ग्राउंड, हॉस्टल और प्रशासनिक भवन तैयार कर निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की जाएगी। सचिव ने कहा कि देहरादून और पिथौरागढ़ के बाद अब चम्पावत में बनने वाला यह कॉलेज महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा और महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि “निर्माण में 1 प्रतिशत की भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाए।”

सचिव ने गौरल चौड़ मैदान का भी जायजा लिया और उसके समुचित विकास के निर्देश दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपती, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, उपजिलाधिकारी नीतू डागर, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button