उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृति
*कल निकलेगा श्री रामलीला महोत्सव का ध्वज झंडा*
कैराना,शामली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन कस्बा कैराना में बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट और महासचिव आलोक कुमार गर्ग, संदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 7 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे श्री रामलीला महोत्सव का झंडा निकाला जाएगा, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए देवी मंदिर पर चढ़ाया जाएगा।
आयोजको ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2025 से श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा। दिनांक 17 सितंबर 2025 को शिव बारात शोभायात्रा ओर श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा। दिनांक 18 सितंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे जुलूस काल शोभायात्रा निकाली जाएगी और दिनांक 23 सितंबर 2025 को श्री राम बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 2 अक्टूबर 2025 को विजयदशमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ देवी मंदिर तालाब पर किया जाएगा।
इसके अलावा प्रतिदिन श्री रामलीला का मंचन रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा। वहीं दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को भगवान श्री रामचंद्र जी को राजतिलक अभिषेक होने के उपरांत श्री रामलीला महोत्सव का समापन होगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।