उत्तर प्रदेशआपदाताज़ा खबर

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए चौसाना क्षेत्र से मदद का हाथ

चौसाना। क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर गांव से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लगभग 100 कुंतल गेहूं और ₹85,000/- नकद राशि भेजी गई। इसके साथ ही जेहरा और खेड़ी खुशनाम गांवों से भी ग्रामीणों ने सहयोग करते हुए करीब 250 कुंतल गेहूं, चीनी, नमक, दाल जैसी आवश्यक सामग्री एकत्रित कर पंजाब रवाना की। इस राहत कार्य में संदीप उर्फ टिल्लू, रणधीर प्रधान, अब्दुल माजिद, संजीव, चरण सिंह, सरदार सेवा सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, सत्ता सरदार, सरदार हरजीत सिंह, हरपाल सैनी, ओमपाल कश्यप सहित कई ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा दुष्यंत राना और रीतू राना ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर 

Related Articles

Back to top button