ईद-ए-मिलादुन्नबी पर जन अधिकार पार्टी ने निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली रहे शामिल

देहरादून/हरिद्वार।ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की उपस्थिति में एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया।
जुलूस की शुरुआत गाड़ोवाली से हुई जो इक्कड़ फाटक, सराय, धनपुरा, घिसुपुरा, सुल्तानपुर, नसोंदरपुर, नसीरपुर कला होते हुए पदार्था पहुँची। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी और जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी ने जायरीनों पर पुष्पवर्षा की। साथ ही जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण भी किया गया।
दूसरी ओर देहरादून में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर कलियर शरीफ़ के लिए रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अमन, भाईचारे व इंसानियत का संदेश दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का यह पावन दिन हमें मोहम्मद साहब के जीवन से सीख लेने का अवसर प्रदान करता है। उनका संदेश मोहब्बत, अमन और भाईचारे का है। हमारी पार्टी का उद्देश्य भी समाज में बराबरी, भाईचारे और इंसाफ की नींव को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज़ उठाती रही है और इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर इम्तियाज अहमद, पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी (नाएब सुन्नी शहर क़ाज़ी देहरादून), अंसार, रहीश, नदीम, वसीम अहमद, इम्तियाज अली, मोहम्मद अलादीन, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद याकूब, फैजान, जावेद, इकराम, इम्तियाजुल, एडवोकेट रियाज, नवाब, अकरम, अयान और गुड्डू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।