उत्तराखण्डशासन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ड्रग विभाग की मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

शहर में कई स्टोर पर मिली खामियां

देहरादून 04 सितंबर ।

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 04 सितम्बर 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ जनपद देहरादून में शिमला बाईपास रोड, जी०एम०एस० रोड, बल्लूपुर रोड एवं कौलागढ़ रोड क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनोद जगुडी एवं निधि रतूडी आरक्षी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे।

इस दौरान मेडिकल स्टोरों में कई कमियां पायी गयी, जिसमें न्यू खालसा मेडिकल स्टोर और हेल्थ केयर फॉर्मेसी, शिमला बाईपास रोड, देहरादून में अत्यधिक गंदगी व एक्सपायर दवाईएं पाई गयी। उक्त दोनों स्टोरों को चेतावनी देते हुए, स्टोर में पायी गयी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गए और दोनों स्टोरों को मौके पर ही बंद कराया गया।

नेगी मेडिकोज फॉर्मेसी, जी०एम०एस० रोड, निरंजनपुर, साईराम मेडिकल स्टोर, बल्लूपुर रोड, और मधु ब्रो० फॉर्मेसी, कौलागढ रोड, देहरादून में निरीक्षण के दौरान मौके पर फॉर्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले। दवाईयों के कय-विक्रय रजिस्टर व दवाईयों के स्टोरेज के सम्बंध में कमियों को दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए और उक्त तीनों स्टोरों को मौके पर ही बंद कराया गया।
मिस्टर केयर फॉर्मेसी, जी०एम०एस० रोड और टाटा 1 एम०जी०, कौलागढ रोड, देहरादून के स्टोर का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाता है, व साधारण अनियमितताएं पाने पर स्टोर संचालकों को चेतावनी दी जाती है तथा अत्यधिक अव्यवस्था व अनियमितता पाने पर दवाओं के कय-विक्रय पर रोक लगाकर स्टोर को बंद कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button