हरिद्वार पुलिस ने सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी से नगदी लूट का किया खुलासा, छह घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में बुधवार को सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने मात्र छह घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई ₹40,000/- नगदी और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
घटना 3 सितम्बर की है जब सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुड़की पंजाब नेशनल बैंक, रामनगर शाखा से पेंशन की ₹40,000/- राशि निकालकर लौट रहे थे। गणेश वाटिका डाकघर के पास बुलेट सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर धमकाया और नगदी व बैंक से जुड़े दस्तावेज लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सबूत जुटाकर जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया। पीड़ित बुजुर्ग द्वारा बताए गए हुलिये से मिलते-जुलते दो युवकों यश अग्रवाल (23 वर्ष), पुत्र स्व. अमरीश अग्रवाल, निवासी राजेंद्रनगर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार।शिवा सैनी (25 वर्ष), पुत्र नरेश सैनी, निवासी राजेंद्रनगर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार को के.एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज गेट के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों से लूटी गई नगदी और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों युवक अपराध की राह पर चले गए। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, व0उ0नि0 अजय शाह, उ0नि0 नवीन कुमार, उ0नि0 मुनव्वर हुसैन, म0हे0का0 बबीता, हे0का0 बृजकिशोर, कानि0 रणवीर, का0 मनमोहन, का0 राकेश राणा शामिल रहे।