आपदा ग्रस्त पोखरी गांव का भूवैज्ञानिक और तहसील प्रशासन की टीम करेगी संयुक्त निरीक्षण

टिहरी। प्रतापनगर विकासखंड के पोखरी गांव में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए भूवैज्ञानिकों की टीम तहसील प्रशासन प्रतापनगर के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि हाल की आपदा से पोखरी गांव के लगभग 45 से 50 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जो अब रहने योग्य नहीं रह गए हैं। प्रभावित परिवारों की संख्या लगभग 45 है जो गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने और प्रभावित ग्रामीणों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की थी। मांग पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने भूवैज्ञानिक टीम को गांव का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं और तहसील प्रशासन प्रतापनगर को तत्काल प्रभाव से राहत कार्यों में जुटने को कहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी तरह की जनहानि से बचाव के लिए प्रभावित ग्रामीणों को अस्थायी रूप से *सेम नागराजा मुखेम पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस* में शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके।
भूवैज्ञानिक और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम कल पोखरी गांव का स्थलीय निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।