एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

11 हजारी लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली, करंट से चालक की मौत, टपराना गांव में हुआ दु:खद हादसा, मृतक के परिवार में मची चीख पुकार, तेज करंट से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना में सोमवार की सुबह मकान के सामने रेत उतार रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के 11 हजारी लाइन की चपेट में आने से चालक की करंट लगने से मौत हो गयी। हाईटेंशन के करंट से ट्रैक्टर का अगले हिस्से भी आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी 40 वर्षीय सहदेव ट्रैक्टर ट्राली चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की सुबह करीब तीन बजे सहदेव अपनी ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर क्षेत्र के गांव टपराना निवासी हाशिम के मकान पर रेत उतारने के लिए पहुंचा, जैसे ही सहदेव ने ट्राली को जैक से ऊपर उठाया, तभी वहां से गुजर रही 11 हजारी लाइन से ट्राली टच हो गयी जिससे तेज धमाका हुआ और पूरे ट्रैक्टर ट्राली में हाईटेंशन का करंट उतर आया, तेज करंट लगने से सहदेव की मौके पर ही दुखद मौत हो गयी जबकि हाईटेंशन करंट के कारण ट्रैक्टर के अगले हिस्से में आग लग गयी जिससे उसके अगले पहिये जलकर नष्ट हो गए। हादसा होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना झिंझाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा विद्युत विभाग को फोन कर लाइन बंद करायी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पीछे अपाहिज पत्नी सहित चार पुत्रियों को रोता छोड़ गया है। मृतक भाई रामपाल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाए आरोप
झिंझाना। गांव टपराना के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन की ऊंचाई कम होने की शिकायत कई बार की जा चुकी थी, लेकिन लापरवाही के कारण उसे ठीक नहीं किया गया। यदि समय रहते बिजली विभाग ने ध्यान दिया होता, तो यह हादसा टल सकता था।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर 

Related Articles

Back to top button