हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी, यमुना का पानी बढ़ रहा है खेतों की तरफ, चौसाना क्षेत्र में बाढ़ का खतरा चरम सीमा पर पहुंचा
चौसाना। हथनी कुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद चौसाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। भड़ी, मुस्तफाबाद, लक्ष्मीपुरा, सालहापुर, भड़ी कोरियान, सकोती, नाई नगला, उदपुर, मंगोरा समेत आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की भीड़ हालात देखने के लिए लगातार मौके पर पहुंच रही है। एसडीएम ऊन, तहसीलदार ऊन और ड्रेनेज विभाग के अधिकारी भी हालात पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बांध सुरक्षित रहा तो कुछ बस्तियां बच सकती हैं, लेकिन यमुना नदी की तरफ बसे गांवों पर खतरा ज्यादा है। दो साल पहले भी इसी तरह पानी बढ़ने से जिला सहारनपुर की तहसील नकुड़ के ग्राम ढीक्का और समसपुर बाढ़ की चपेट में आ गए थे और खोकरी नदी के रास्ते पानी चौसाना तक पहुंच गया था।
यदि पानी की मात्रा और बढ़ी तो बांध किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ग्रामीण नाजिम, इस्पाक, इनसाद, इलयास, शकील, हफीज, उमेर, यासीन आदि का कहना है कि स्थिति लगातार बिगड़ रही है और लोग काफी चिंतित हैं।
रिर्पोट : शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।