रक्तदान शिविर में 105 युनिट हुआ एकत्रित
श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
देहरादून 01 सितंबर। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में गुरु पुर्व के उपलक्ष में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पंजाब चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से आईं हुई संगतों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया उनकी समिति श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज जी के सानिध्य में पिछले 5 वर्षों से लगातार दरबार साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रहे हैं, जिसमें समय समय पर महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होता रहता है, इसी कड़ी में आज दरबार साहिब में श्री महंत देवेंद्र दास जी और आचार्य सुभाष जोशी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया जिसमें 105 युनिट रक्त एकत्रित हुआ इस दौरान श्रीमान इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के कोऑर्डिनेटर अमित चंद्रा जी को उनके अच्छे कार्यों के लिए श्री महंत देवेन्द्र दास जी द्वारा सम्मानित किया गया व समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा भी करी व रक्तदान करने के फायदे व उसके महत्व को भी समझाया, इस दौरान संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भुषण बिल्जवाण, अशोक वर्मा, एडवोकेट शिवा वर्मा, मिनू डिडान, गीता सहानी व समिति के बालकिशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, डॉक्टर नितिन अग्रवाल, राहुल माटा ,आयुष जैन, गौरव जैन, विनय प्रजापति, हेमराज अरोड़ा, विक्रम चौधरी, सुमित बंसल, सुशील वाधवा ,शिवकुमार, सुरेश रावत, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, मौजूद रहे।