एसएसपी डोबाल का अल्टीमेटम, 24 घंटे के भीतर यात्री से लूट का खुलासा, लुटे माल के साथ दो आरोपित दबोचे गए, स्कूटी सवार आरोपितों ने जंगल में ले जाकर की थी लूट

हरिद्वार।दिनांक 29-08-2025 को प्रशान्त त्यागी निवासी गाजियाबाद उ0प्र0 द्वारा थाना आकर तहरीर दी गयी कि दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी पर आये जिनसे वह होटल का पता पूछ रहे थे तो उन्होंने बताया कि वे भी वहीं जा रहे हैं और होटल तक छोड़ देंगे, इस पर वह उनके साथ स्कूटी पर बैठ गए, आरोपित स्कूटी को जंगल की ओर ले गए और कुछ दूर जाकर उन्हें डराकर धमकाते हुए आईफोन मोबाइल लूट लिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-592/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए, गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सुराग लगाते हुए 30-08-2025 को लालकोटी जाने वाली रोड पर दबिश दी और लूट के माल के साथ दो आरोपितों को दबोच लिया जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपितों में सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी निवासी सरकारी स्कूल के पास हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून आयु 26 वर्ष तथा विजय देवली पुत्र स्व० श्री जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इंटर कॉलेज के पास हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून आयु 34 वर्ष शामिल हैं। मुकदमा संख्या 592/2025 में धारा 309(4) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस दर्ज की गयी है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त व बरामद माल में एक मोबाइल फोन रेडमी मॉडल 24048RN6CI बरामद किया।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल, अ0उ0नि0 संदीप वर्मा, का0 लखन सिंह व का0 बृजमोहन सिंह शामिल रहे।