सोशल मीडिया पर समाज विरोधी संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु भाजपा महानगर ने अध्यक्ष सिद्धार्थ के नेतृत्व में एस एस पी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून 30 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब , फेसबुक ,और इंस्टाग्राम पर अफ़वाहें, भ्रामक जानकारी एवं समाज विरोधी संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की झूठी और भ्रामक खबरें समाज में असंतोष और भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं, जिससे शांति-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और आवश्यकतानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कदम उठाने से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा तथा जनता का भरोसा मजबूत होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी ने आश्वासन दिया है कि ऐसे आसामाजिक तत्वों पर सोशल मीडिया के कालनेमियों पर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में राज्य मंत्री श्री श्याम अग्रवाल श्री भगवत प्रसाद मकवाना श्रीमती विनोद उनियाल श्री शादाब शम्स संदीप मुखर्जी उमा नरेश तिवारी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा अनूप गोयल अंकुर जैन वैभव अग्रवाल जयपाल बाल्मीकि राहुल पंवार मोहित शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।