‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान अभियान संकल्प’ विद्यार्थियों को दायित्व बोध कराएगा: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा देश के सभी विद्यालयों में सितम्बर माह के पहले दिन से हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपने विद्यालय के प्रति स्वाभिमान एवं सम्मान का भाव जागृत करने के साथ ही विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरित बनाने के प्रति संवेदनशील बनाना है। विद्यार्थी यदि बचपन से अपने वातावरण और समाज के प्रति सम्मान का भाव रखेंगे तो आगे चलकर वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज का आदर्श बनेंगे।
राज्य में इस अभियान को प्रारंभ करने का पोस्टर आज विधानसभा स्थित उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय कक्ष में डॉ. धन सिंह रावत द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साझा संकल्प दिलाया जाएगा। यह संकल्प विद्यालयों को स्वच्छ, अनुशासित, हरित एवं प्रेरणादायी वातावरण बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, समर्पण एवं संस्कार का तीर्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महिला वर्ग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. अल्का सुरी, राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. एच.सी. पुरोहित, प्रो. दीपक भट्ट, प्रो. कमल बिष्ट, दून विश्वविद्यालय इकाई की उपाध्यक्ष डॉ. हिमानी शर्मा, सचिव डॉ. प्राची पाठक एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कोमल, डॉ. आशा राम गैरोला आदि उपस्थित रहे।