उत्तराखण्डविशेष समाचार
जलालाबाद को “परशुराम पुरी” घोषित करने पर व्यक्त की गई खुशी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

देहरादून 24 अगस्त । अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने शाहजहांपुर के जलालाबाद को “परशुराम पुरी” घोषित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।
इस निर्णय पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह निर्णय ब्राह्मण समाज के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है।
उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करने हेतु समय लिया जा रहा है और जैसे ही उनका समय प्राप्त होगा, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से उनका विधिवत सम्मान किया जाएगा।