क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून 24 अगस्त। क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल ने गोष्ठी कर श्रद्धांजलि दी । मनमोहन शर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड पर कांग्रेस सेवा दल कार्यालय में सुबह पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु जयंती पर गोष्टी आयोजित की ।
इस अवसर पर हेमा पुरोहित ने कहा की राजगुरु जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी मनमोहन शर्मा ने कहा कि राजगुरु क्रांतिकारी वीरों में माने जाते हैं जिन्होंने भगत सिंह सुखदेव के साथ फांसी का फंदा चूमा और देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अंग्रेजों से सीधे टक्कर ली अंग्रेजों को चने चबाने का काम राजगुरु भगत सिंह सुखदेव ने किया । गोष्ठी में क्रांतिकारी राजगुरु की एक टेली फिल्म भी दिखाई गई जिसे देखकर सब की आंखों में आंसू आ गए और उनकी वीरता को नमन किया गोष्टी के उपरांत क्रांतिकारी राजगुरु जी को सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की । मुख्य रूप से पंडित मनमोहन शर्मा एडवोकेट अतिरिक्त मुख्य संगठक /उपाध्यक्ष हेमा पुरोहित, मनमोहन शर्मा, गोपाल सिंह गढ़िया,अशोक मल्होत्रा,सावित्री थापा,शीला श्रीवास्तव,राजेश नौटियाल,नरेश उपाध्याय, बसंत सिंह थापा, वीरेंद्र रतूड़ी,गुड्डी चौधरी,मंजू चौहान,बिट्टू रावत, मीना साहनी,पंकज छेत्री,ऋषि राम पैन्यूली,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।