थराली आपदा में आंखों के सामने सैलाब में बहे पिता, कुछ नहीं कर पाया बेबस बेटा

चमोली। चमोली जिले के थराली इलाके में बीती रात बादल फटने से भयंकर तबाही हुई। इस आपदा में चेपडों गांव का पूरा बाजार तबाह हो गया। कई आपदा पीड़ितों में अपनी दुख भरी कहानी बताई। कैसे व्यापारियों के सामने उनकी दुकानों का नामोनिशान मिट गया। वहीं एक व्यापारी ने बताया कि आधी रात उनकी आंखों के सामने उनके पिता पानी के तेज बहाव में बह गए और वो उन्हें बचा भी नहीं पाए। इलाके में आपदा के बाद हालात इतने खराब हैं कि प्रशासन की टीम भी ग्राउंड जीरो पर नहीं पहुंचा पा रही है।
चेपडों के व्यापारी देवी जोशी ने बताया कि उनके गांव के ऊपर एक ग्राम सभा है टुंडरी, वहीं से रात को 11 बजे कॉल आया था कि बादल फट गया है। इसीलिए आप जल्दी से अपनी गाड़ियां और दुकानों का सामान समय से हटा लो। देवी जोशी ने बताया कि कॉल आने के बाद वो तुरंत दुकान पहुंचे और वहां से अपनी गाड़ियां व दुकान से कुछ पेपर अपने साथ लिए। देवी जोशी बताते है कि पीछे-पीछे उनके पिता भी दुकान आ गए थे। देवी जोशी कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता को आने से मना किया था, लेकिन वो नहीं माने और जबरदस्ती दुकान पर आ गए। देवी जोशी का कहना है कि गाड़ियों और दुकानों का सामान हटाया तो सब कुछ सही था, लेकिन जब वो ऊपर की तरफ आने लगे तो रात करीब 12 बजे दोबारा से बादल फटा और उसमें सब कुछ तहस-नहस हो गया और मेरे पिता भी उस आपदा की भेंट चढ़ गए।