युवक के सुसाइड प्रकरण मे दर्ज एफआईआर विधि सम्मत, कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार: चौहान

देहरादून 23 अगस्त । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था पर भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है और पौड़ी मे युवक की आत्म हत्या हुई एफआईआर विधि सम्मत है। भाजपा मामला संज्ञान मे आते ही उन्हे पद से हटा दिया और प्रशासन ने समय पर कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मे भी कांग्रेस जांच को लेकर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाती रही, लेकिन आज आरोपी कहाँ हैं सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि मामले मे एक एफआईआर आर्म्स एक्ट से संबंधित है। यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और कानूनी जानकार इसे बेहतर जानते है। उन्होंने कहा कि मामले के संज्ञान मे आने और मुकदमा दर्ज होने से पहले भाजपा ने हिमांशु को पद से हटा दिया था। पुलिस ने समय पर कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया और यह सरासर मिथ्या आरोप है कि किसी ने ऐसे अपराध मे बचाव की कोई कोशिश की है। जिन धाराओं मे मामला दर्ज है वह जांच एजेंसियों द्वारा कानूनी सम्मत दर्ज किया गया है और कांग्रेस जांच एजेंसियों पर आरोप लगाकर हमेशा मुँह की खाती रही है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार मे मामले दर्ज भी होते हैं और कार्यवाही भी होती है। जीरो टॉलरेंस मे एक भी ऐसा मामला सामने नही आया कि अपराधी को बचाने की कोशिश हुई हो। हर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है और कांग्रेस काल मे रिपोर्ट तक दर्ज न होने की परंपरा बीते दिनों की बात हो गयी है। महिलाओं की सुरक्षा सहित आम जन की सुनवाई के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये गए हैं। हर व्यक्ति की सुनवाई हो रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस मे आरोप प्रत्यारोप लगाने की होड़ मच गयी है। सभी नेता इसके लिए रोजाना नये नये आरोप के साथ मैदान मे उतर रही है। निकाय चुनाव मे सफ़ाये के बाद जब पंचायतों मे जनता ने वही रुख अपनाया तो वह बौखला गयी है। जनता कांग्रेस के चाल चरित्र और चेहरे से वाक़िफ़ है और कांग्रेस के एकाएक बौखलाहट को जानती है। जनता उसे सबक सिखाने को तैयार है।