उत्तराखण्डजनकल्याणकारी योजनायातायात संबंधी

दूरस्थ क्षेत्र से राइंका फाटा आने वाले छात्रों के लिए बस सेवा शुरू

क्षेत्रीय जनता ने नवनिर्वाचित जिपं सदस्य अमित मैखंडी का जताया आभार

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त । त्रियुगीनारायण वार्ड से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने राइंका फाटा में पढ़ने वाले दूरस्थ क्षेत्र बड़ासू, खोली, तरसाली सहित अन्य गांवों के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की है। मैखंडी की इस पहल का क्षेत्रीय जनता एवं अभिभावकों ने स्वागत करते हुए धन्यवाद किया है।
दरअसल,कई दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं राइंका फाटा में पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन आवाजाही का साधन न होने और बरसात के समय छात्रों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने अपनी ओर से निःशुल्क बस सेवा शुरू की है। जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने कहा की छात्रों के सामने यह परेशानी लम्बे समय से थी। बरसात के मौसम में छात्रों को अधिक परेशानी होती है और अभिभावक भी चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब छात्रों को स्कूल जाने और घर आने के लिए बस सेवा का लाभ मिलेगा।
अभिभावक संघ अध्यक्ष जसपाल राणा ने जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी की इस पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है। ग्रामीण भरत कुर्माचली, खीमानन्द सेमवाल, रघुवीर सजवाण, राकेश अंथवाल, अमित सेमवाल, देवेंद्र सेमवाल, संतोष राणा,संदीप मैखंडी,संतोष राणा,बुद्धिबलभ जमलोकी ने कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने बच्चों के भविष्य को लेकर सराहनीय पहल की है। इसके लिए उन्होंने जिपंस मैखंडी का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button