चुनाव नजदीक आते ही हरक बनेंगे कांग्रेस की मुसीबतः भट्ट
पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ नेताओं की बैठक, पंचायत नतीजों पर सरकार-संगठन की रणनीति को सराहा

देहरादून 22 अगस्त । पार्टी प्रदेश प्रभारी मौजूदगी में मुख्यमंत्री,प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसदों की संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें पंचायत चुनाव परिणामों, 27 के विधानसभा चुनाव और प्रदेश एवं जिला टीमों के गठन पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी सांसदों ने पंचायत चुनाव में शानदार जीत में सरकार और संगठन के समन्वय और आपदा प्रबंधन को लेकर जमकर प्रशंसा की।
दिल्ली में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, महारानी माला राज्यालक्ष्मी शाह और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्यत, वर्तमान पंचायत चुनाव में आए शानदार नतीजे, 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति, राज्य सरकार की उपलब्धियां, सांसदों की आगामी संगठन कार्यक्रम को लेकर सक्रियता, पार्टी के प्रदेश और जिला कार्यकारिणियां का गठन विषय शामिल रहे।
बैठक के उपरांत, मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने कहा, 2027 के चुनाव की दृष्टि और सरकार एवं संगठन को लेकर सांसदों के विचार आए हैं। सरकार द्वारा भी राज्य मैं चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों एवं मानसून सत्र की कार्यवाही की जानकारी साझा की गई। संगठन के आगामी कार्यक्रमों में किस तरह सांसदों की भूमिका और अधिक प्रभावी हो इसको लेकर उनके मंडलों में मंडलों, बूथों तक दौरों को लेकर भी चर्चा हुई। हाल में जो पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं उसमें अभूतपूर्व जीत पर सभी सांसदों ने सरकार और संगठन के समन्वय को सराहा है। वहीं इस बैठक में नए संगठन का भी निर्माण को लेकर भी बातचीत हुई। जिसमें सभी 19 संगठनात्मक जिलों के प्रतिनिधित्व के साथ सभी समाजों महिला, एससी, एसटी, ओबीसी की भूमिका निर्धारण को लेकर भी चर्चा हुई।
मीडिया द्वारा हरक सिंह की हैसियत वाली चुनौती को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने तो उनको पहले ही हैसियत दिखा दी है, उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी बन गई है। जैसे-जैसे चुनाव समीप आएंगे हरक सिंह रावत खुद कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं।
एक प्रकरण में युवा मोर्चा पदाधिकारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी पदाधिकारी पुलिस की हिरासत में है, पार्टी द्वारा भी उसे सभी पदों से तत्काल निकाल दिया गया है। भाजपा की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है इसलिए दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं प्रदेश प्रभारी ने कहा, समय समय पर सभी सांसदों के साथ पार्टी और मुख्यमंत्री की इस तरह की मुलाकात होती रहती है। जिसमें सरकार और संगठन द्वारा किए गए पूर्व के कामों और आगामी किस तरह से आगे बढ़ाना है उस पर चर्चा होती है। बैठक में जानकारी दी गई कि आपदाग्रस्त उत्तराखंड में क्या-क्या काम सरकार ने किए हैं और आगे क्या बेहतर हो सकता है उसे संबंध में सुझाव मांगे गए। वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर सेवा पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों की रचना पर भी बातचीत हुई।
वही सांसदों की अनुपस्थिति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांगठनिक व्यवस्था एवं निजी कार्यक्रमों के चलते से कुछ सांसद बाहर हैं। पूर्व सीएम नाराजगी को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया, त्रिवेंद्र रावत पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता है कि वो कभी नाराज नहीं सकते।