अपराधउत्तराखण्ड
झबरेड़ा मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार
आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस पॉक्सो सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार 21 अगस्त। शिकायतकर्ता ने थाना में आकर बताया कि उसके 07 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ मस्जिद में पढ़ने के दौरान अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया । तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत अभियुक्त नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध दी।
नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मस्जिद के इमाम नासिर पुत्र नसीर को चौबीस घंटे के भीतर खाताखेड़ी देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया।