रियलमी ने पेश की रियलमी पी4 सीरीज़ः फ्लैगशिप ड्युअल चिपसेट, एआई कैमरा एवं शक्तिशाली बैटरी के साथ

देहरादून 21 अगस्त । भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी रियलमी पी4 सीरीज़ पेश करते हुए इसमें दो बेहतरीन स्मार्टफोन रियलमी पी4 प्रो और रियलमी पी4 लॉन्च किए। इन स्मार्टफोंस में फ्लैगशिप इनोवेशन दिए गए हैं। यह सीरीज़ ऑलराउंडर फीचर्स के साथ ड्युअल चिप पॉवर्ड परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें प्रो-गेड की इमेजिंग, सिनेमेटिक डिस्प्ले और पूरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बैटरी दी गई है।
इन स्मार्टफोन में समर्पित हाईपर विज़न एआई चिप, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, ड्युअल 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा, 144 हर्ट्ज़ का हाईपर ग्लो एमोलेड डिस्प्ले, 7,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी हैं, जिनकी मदद से रियलमी पी4 सीरीज़ इस मूल्यवर्ग में यूज़र्स को अपनी अपेक्षाओं से बेहतर स्मार्टफोन पेश कर रही है। यह क्रमशः 20,000 रुपये और 15,000 रुपये के मूल्यवर्ग में अब तक का सबसे बेहतर ड्युअल-चिप स्मार्टफोन है।
रियलमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, फ्रैंसिस वोंग ने कहा, ‘‘रियलमी पी4 सीरीज़ के साथ हमने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जबरदस्त वापसी की है। ट्रू फ्लैगशिप की परिभाषाएं बदल रही हैं। अब फ्लैगशिप का मतलब केवल टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि उसे साझा करने का विज़न है। रियलमी को ड्युअल-चिप आर्किटेक्चर की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने पर गर्व है। यह टेक्नोलॉजी पहले केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलती थी। पी4 प्रो और पी4 खास भारत के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। ये अपनी श्रेणी के हर स्मार्टफोन से बेहतर हैं और 20,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग में अब तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन हैं।’’