उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्री कृष्ण जी की छठी पर श्री श्याम सुंदर मंदिर में भंडारा आयोजित

देहरादून 21 अगस्त । श्री श्याम सुंदर मंदिर पटेल नगर में आज छठी उत्सव बड़े ही धूमधाम से एवं श्रद्धापूर्वक बनाया गया आज के इस कार्यक्रम में महिला संकीर्तन मंडल द्वारा बड़े ही सुंदर भजनों से ठाकुर जी को रिझाया जिसमें काला काला काला नी सहेलियों, रसिया की रसीली बन जाऊंगी, आज नचना श्याम दे नाल, आओ देख आये यशोदा घर लाला हुआ, दीवाना राधे का मुरली वाला श्याम, यशोदा के अंगना में बज रही बधाई, नैनन में श्याम समाय गो मोहे प्रेम का रोग लगाए गो इत्यादी बड़े ही सुंदर भजनों से ठाकुर जी को रिझाया गया तथा भंडारे का अयोजन भी किया गया, आज के छटी उत्सव में श्रीमती गोपी गोगिया, डोली रानी मोहन, बीना शुक्ला, पिंकी अग्रवाल, प्रगति शर्मा, मिनी जायसवाल, सुनीता चितकारा, मधु गुप्ता, रेखा टुटेजा, पीहू टुटेजा, चंद्रकांत शर्मा, कमलेश सूरी, मोना सूरी, मधु साहनी, शालू सूरी, मोनिका मेहंदीरता, उषा में मेहेंनदीरत्ता, साक्षी वर्मा, पूजा शर्मा, ज्योति कोहली, मीनू शर्मा, हर्षिता गोगिया, शोभा गॉड, शशि कोहली, अलका अरोड़ा, गीता अरोड़ा, इन्दु, श्वेता भाटिया, हिमानी मल्होत्रा, सोनिया चोपड़ा, कमलेश मागो, मधु माटा, सुनीता चढ़ा, सुदेश कालिया, पिंकी भाटिया, उषा चड्ढा, अवतार मुनियाल्, गोविंद मोहन तेजेंद्र हरजाई, मनोज सूरी, चंद्र मोहन आनंद, विनोद कपूर, गौरव कोहली, इंदर मोहन भाटिया, मनीष भाटिया, बृजेश भाटिया, राजेश गोलानी, पंकज चांदना, तुषार सूरी, कपिल गोगिया, संजय मेहता, मनीष कुमार, अनमोल इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button