अपराधउत्तराखण्ड

थप्पड़ मारने से गुस्साए छात्र ने अध्यापक को तमंचे से मारी गोली

टिफिन में छिपा कर लाया था तमंचा

उधमसिंह नगर 21 अगस्त। काशीपुर में एक कलयुगी छात्र ने अपने शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया गोली लगने के बाद टीचर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहा पर डाक्टरो ने कंधे के पास लगी गोली को आपरेशन कर के बाहर निकल दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोली मारकर शिक्षक को घायल करने वाला छात्र टिफिन में तमंचा रखकर लाया था। लंच टाइम की घंटी बजने पर विद्यार्थी बाहर निकलने लगे तो उसने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया।श्री गुरुनानक कॉलोनी निवासी शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार को सबसे पहले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया। इसके बाद वह 9:45 बजे कक्षा नौ में भौतिक विज्ञान विषय पढ़ा रहे थे। कक्षा खत्म होते ही लंच ब्रेक हो गया। तब बच्चे कक्षा से बाहर लंच करने के लिए निकलने लगे। इसी बीच कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर निवासी कक्षा नौ का छात्र भी टिफिन लेकर निकलने लगा। उसने टिफिन से तमंचा निकालकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। बताया कि जब छात्र भागने लगा तब अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।आरोपी छात्र अपने पापा की अलमारी से तमंचा चुरा कर लाया था पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की आरोपी छात्र के पिता की अलमारी में यह तमंचा कहा से आया था !

Related Articles

Back to top button