उत्तराखण्डराजनीति

विपक्ष का काम केवल हंगामा करना,कांग्रेस समेत विपक्ष ने देशभर में यह परंपरा बना ली है:डा.नरेश बंसल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत ₹5315 करोड़ का अनुपूरक बजट,विकास पूरक:डा.नरेश बंसल

देहरादून 20 अगस्त। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी रहने पर विपक्ष की आलोचना की और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने विपक्ष को सच्चाई सुनने की ताकत न होने की बात कही और विरोध करने के तरीके सीखने की सलाह दी।उन्होने कहा कि विपक्ष के गलत तरीको से पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा डालना विपक्ष की आदत हो गई है, विपक्ष का हंगामा नियमों के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को नहीं चलने दे रहा है जबकी सरकार चर्चा कराना चाहती है। बीजेपी सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि विपक्ष में सच्चाई सुनने की ताकत नहीं है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि सदन मे जब मैं भाषण दे रहा हूं और बगल में कोई आकर नारेबाजी करेगा तो यह लोकतांत्रिक नहीं है। यह सदन में काम करने का तरीका नहीं होता।डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह जनता के पैसे की बरबादी व लोकतंत्र की हत्या है।।

डा.नरेश बंसल ने कहा की यही उत्तराखंड विधान सभा मे भी यही देखने को मिला जिसमे कांग्रेस विधायको ने सदन मे तोड़फोड़ की व हाउस को बंधक बनाने का प्रयास किया जो अलोकतांत्रिक है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि सदन को किसी भी हाल मे बंधक नहीं बनने दिया जाएगा।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल में यह चर्चा हुई कि बिल पारित कराए जाएंगे। पर पूरे सत्र मे विपक्ष की भूमिका अपनी बात के उल्ट रही।डा. नरेश बंसल ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे बेहद दुखद और अलोकतांत्रिक बताया।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि सदन में जनता के मुद्दों पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का काम किया। उन्होंने कहा,
सरकार सदन चलाना चाहती थी, बहस करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने देशभर में अपनी जो परंपरा बना ली है, वही लोकसभा,राज्यसभा व अब उत्तराखंड में भी दिखाई दी। जनता सब देख रही है।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹5315 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया है। इस बजट के माध्यम से भाजपा सरकार ने युवाओं को नए अवसर, महिलाओं का सशक्तिकरण, किसानों को सहारा और दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया है। भाजपा सरकार आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन मे जहां उत्तराखंड समेत संपूर्ण देश का सर्वागीण विकास कर रही है वही माननीय मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व मे “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड- समृद्ध उत्तराखण्ड” की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड समेत देश भर मे पंचायत चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा को जनता का लगातार आशीर्वाद मिला है। यही वजह है कि कांग्रेस बौखला रही है और ईवीएम, चुनाव आयोग और सरकार पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रही है और विपक्ष को भी सदन मे जनता के हितों पर केंद्रित करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button