उत्तराखण्डयातायात संबंधी

दून यूनिवर्सिटी मार्ग पर सीवर लाईन डाले जाने से क्षतिग्रस्त मार्ग को डीएम बंसल ने शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए

देहरादून 20 अगस्त । दून यूनिवर्सिटी से बिस्मिलाह चौक तक निमार्ण कर्यों से सड़क मार्ग में जगह-जगह गढ्ढों से हो आमजन को हो रही परेशानी पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने सम्बन्धित एजेंसियों को गढ्ढामुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सड़क मार्ग को यातायात हेतु सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित किये जाने के क्रम में सम्बन्धित विभाग यू0यू0एस0डी0ए0/पेयजल निगम/लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड को उक्त समस्या के समाधान हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही किये जाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सड़क रिस्ट्रोरेशन से संबंधित कार्य प्रारम्भ किया गया है।
दून यूनिवर्सिटी मार्ग पर सीवर लाईन डाले जाने से क्षतिग्रस्त मार्ग की सत्ह वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय जनता के साथ-साथ विश्व विद्यालय में आवगमन कर रहे विद्यार्थियों को आवागमन में अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए थे।
दूून यूनिवर्निसिटी मार्ग सीवर लाईन डाले जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस पर पेयजल निगम द्वारा माह जून के अन्त तक सीवर लाईन डालने एंव सयोजन करने का कार्य किया गया। तद्ोपरान्त वर्षाकाल होने के कारण डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाने के कारण मार्ग को अस्थाई रूप से यातायात हेतु उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत डब्लू0एम0एम0 द्वारा मार्ग मरम्मत का कार्य कर यातायात हेतु उपलब्ध कराया गया। किन्तु विगत सप्ताह हुई अतिवृष्टि के कारण मार्ग का अस्थाई मरम्मत में व्यवधान हुआ जिसके कारण मार्ग के कुछ भाग में पॉट-हॉल्स हो गये हैं, जिनकी मरम्मत कार्य आज डब्लू0एम0एम0 द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसको पूर्ण वर्षाकाल में सत्त किये जाने के निर्देश ठेकेदार को दिये गये हैं ताकि मार्ग पर स्थानीय जनता के साथ-साथ यूनिवर्सिटी में अध्य्यन कर रहे छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button