कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भेजा ज्ञापन

देहरादून 18 अगस्त । मनमोहन शर्मा ने ज्ञापन में कहा गया कि जिस प्रकार मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,लोकसभा सांसद एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी से शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है, उसी प्रकार चुनाव आयोग को भी यह सुनिश्चित करने हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करना चाहिए कि मतदाता सूची (Voter List) में किसी प्रकार की गड़बड़ी या हेरफेर नहीं की गई है।
कांग्रेस सेवा दल का कहना है कि यदि चुनाव आयोग स्वयं निष्पक्ष और पारदर्शी है, तो उसे 7 दिनों के भीतर यह शपथ पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। अन्यथा यह माना जाएगा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में अनियमितताएं की गई हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जब विपक्ष के शीर्ष नेता से शपथ पत्र मांगा जा सकता है तो लोकतांत्रिक व्यवस्था और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग से भी जवाबदेही अपेक्षित है।
प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में चुनाव की पवित्रता सर्वोपरि है और पारदर्शिता ही जनता के विश्वास की बुनियाद है। इसलिए चुनाव आयोग को स्वयं पर उठ रहे सवालों का जवाब देना होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल,पुनीत चौधरी एडवोकेट,अतिरिक्त मुख्य संगठक/ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा अधिवक्ता,ब्लॉक अध्यक्ष ललित भद्री,वरिष्ठ अधिवक्ता विलियम अकबरच,पूर्व पार्षद विकास चौहान, रामपाल भारती, महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा, प्रभात डरिपाल, सुरेश यादव अधिवक्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।