उत्तर प्रदेशअपराधकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

युवकों के दो गुटों में भीषण टकराव, चले धारदार हथियार, दो युवक गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर होने पर किया गया रैफर, भिक्की मोड के निकट हुई संघर्ष की घटना, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

शामली। रविवार की शाम शहर के भिक्की मोड पर युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। युवकों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब 5 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी वंश जटराणा पुत्र अनुज जटराणा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों सार्थक व रूद्राक्ष के साथ चप्पल खरीदने के लिए आया था। बताया जाता है कि जब वह शहर के बीच चौराहे भिक्की मोड़ पर पहुंचा तो इसी दौरान आरोप है कि करीब एक दर्जन युवकों के गुट ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले के बाद दोनों युवक के गुट आमने सामने आ गई। सरेआम बीच रास्ते में धारदार हथियार चलने से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और अफरा तफरी मच गई। हमले में वंश जटराणा गंभीर रूप से लहुलुहान हो गया, जिसके बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। वही दूसरे गुट के अक्षय पुत्र मदनपाल निवासी फुगाना के भी चाकू लगने से घायल हुआ है। झगड़े के बाद दोनों घायल शामली कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया। वंश जटराणा की दशा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button