स्कूली बच्चों के बीच लायंस क्लब संकल्प, देहरादून के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर मनाया राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 देहरादून 16 अगस्त । माजरा स्थित ब्राइट लाइन स्कूल परिसर में लायन्स क्लब, संकल्प तथा सामाजिक कार्य हेतु समर्पित सुकृत ट्रस्ट, देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य के प्रति भी जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पर्व के संक्षिप्त समारोह के आयोजन में लायन्स क्लब,संकल्प के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, अंशु गुप्ता,सरिता गुप्ता,लायन नीरज अग्रवाल तथा अभिलाष गुप्ता ने सभी को देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी गई। समारोह में विद्यालय प्रबंधक योगेश अग्रवाल, विद्यालय ट्रस्टी सरोज बाला,शकुंतला पंवार सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं अभिभावक भी उपस्थित थे । आज प्रातः से ही भारी वर्षा की स्थिति में भी नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की उपस्थिति,उमंग और उत्साह से राष्ट्रीय पर्व का आयोजन बेहद प्रेरक रहा।
इस अवसर पर लायंस क्लब,संकल्प के प्रधान लायन नवीन गुप्ता, सचिव लायन अभिलाष गुप्ता,लायन संजय वर्मा,लायन नीरज अग्रवाल,लायन योगेश अग्रवाल,देवेंद्र बहुगुणा और डीजीटल स्टे के फाउंडर मंथन और अभिनव गुप्ता, लायन सरिता गुप्ता और लायन अंशु गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति में संक्षिप्त आयोजन का संचालन ब्राइट लाइन विद्यालय, माजरा के प्रबंधक योगेश अग्रवाल ने किया। ध्वजारोहण के साथ -साथ राष्ट्रगान तथा स्कूली बच्चों ने अनेक प्रभावी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह के उपरांत लायंस क्लब, संकल्प के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों तथा उपस्थित अध्यापिकाओं,अभिभावकों को उपहार तथा जूस इत्यादि के साथ मिठाई वितरित की गई। समारोह देशभक्ति और सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा, जिसमें सभी ने मिलकर देश के प्रति दिल से सम्मान व्यक्त किया गया।