कैराना। जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने मौहल्ला बिसातियान के शिव मंदिर में विशाल सीनरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। शिव मंदिर में वैसे तो अनेक सीनरियां लगी थी। ऑपरेशन सिन्दूर व राधा कृष्ण के साथ मानवी मित्तल पुत्री शगुन मित्तल की सीनरियों ने मन मोह लिया है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।