शामली। जनपद के रामपुर खेड़ी गांव में किशोरी को डांटने पर उसने आत्महत्या कर ली। भाइयों ने भेद खुलने के डर से शव को नहर में फेंक दिया। किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने और शव छिपाने में मृतका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त की सुबह किशोरी घर से लापता हो गई थी। उसके भाई कपिल ने कांधला थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस खोज में जुटी थी किन्तु सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर किशोरी के दो भाई सचिन और कपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि किशोरी फोन पर किसी से बातचीत करती थी, जिस पर उन्होंने उसे डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों भाइयों को डर था कि यह बात खुलने पर बदनामी होगी, इसलिए उन्होंने शव को छिपाने की योजना बनाई। उन्होंने रेहड़े से शव को लेकर पूर्वी यमुना नहर में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बृहस्पतिवार रात नहर से शव बरामद किया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रेहड़ा बरामद कर लिया है और दोनों भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने और शव छिपाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।