उत्तराखण्डविशेष समाचार

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक, साक्षरता के साथ वाहन रहित दिवस का आयोजन

न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने की पैदल यात्रा

रुद्रप्रयाग 14 अगस्त । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर व वाहन रहित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारियों ने अपनी निजी आवास से न्यायालय परिसर तक पैदल यात्रा की।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारी के साथ ही अधिवक्ताओं ने अपनेे-अपने घरों से वाहन से न पहुंचकर पैदल यात्रा से न्यायालय पहुंचे। जहां पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने कई रोचक तथ्यों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप जगवाण ने अपने युवा काल के अनुभव के आधार पर अपने विचार व्यक्त किए। तथा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। जिसके बाद जिला न्यायालय परिसर से सभी ने अपने आवास तक पैदल मार्ग से ही पैदल यात्रा संपन्न की।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन व प्रभारी सचिव सुमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार, सचिव बार एसोसिएशन महावीर बुटोला, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल गंभीर सिंह रावत, रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री, गजपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, बीरबल सिंह भंडारी समेत कई अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button