होंडा बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, दो बेटे गंभीर घायल, ग्रामीणों ने शव वाहन रोका, पुलिस-परिजनों में नोकझोंक, दूसरे होंडा बाइक सवार का भी टूटा हाथ, एक्सिडेंट की खबर सुनकर दादी को आया अटैक, मौत
चौसाना,शामली। बुधवार रात करीब 8:30 बजे चौसाना रोड, कमालपुर के पास हुए सड़क हादसे में बल्लामजरा निवासी शराफत (62) पुत्र बशीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटे जिशान (18) और रिहान (20) गंभीर घायल हो गए। करनाल में कबाड़ी का काम करने वाले शराफत अपने बेटों के साथ स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहे थे।
कमालपुर बिजलीघर के पास सामने से आ रही होंडा बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक राम पुत्र बालेंद्र निवासी दरगाहपुर (थाना झिंझाना) नशे में था, वह खोड़समा में परिचित के यहां आया था और वहां से बिडौली की ओर जा रहा था जिनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में शराफत की मौके पर मौत हो गई, घायलों को करनाल के सिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। होंडा बाइक सवार राम का भी हाथ टूट गया उसको किसी तरह लोगों से बचाकर चौंकी चौसाना लाया गया। राम के एक्सिडेंट की सूचना सुनकर उसकी दादी को हार्ट अटैक आ गया जिसमें उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने जिजौला ऊन तिराहे पर शव वाहन रोक लिया और मांग की कि परिजनो के आने पर ही पंचनामा भरने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए। इसके बाद शव चौसाना चौकी पर लाया गया, चौकी के बाहर शव वाहन के पास खड़े परिजनों और पुलिस में नोकझोंक हो गई जिसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। ग्रामीणों का आरोप है कि शांतिपूर्वक खड़े परिजनों पर चौकी इंचार्ज ने गाली-गलौज करते हुए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर ऊन चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह, अहमदगढ़ चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा, थानाभवन सीओ जितेंद्र कुमार और सीओ कैराना श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शव पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रात करीब 12 बजे स्थिति शांत हुई।
रिर्पोट : चौसाना से शकील अहमद के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।