बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस
रुड़की 13 अगस्त । शहर में दो बाइक सवार युवकों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ले में निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा की सेनेट्री की दुकान है। 1दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी दुकान पर दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। जिन्होंने निखिल पर गोली चला दी. हादसे में निखिल घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग निखिल की दुकान की तरफ दौड़ पड।लोगों की भीड़ को दुकान की तरफ आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कैमरों में भी कैद हुए हैं।
बताया गया है कि अक्षित उर्फ शिकारी निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर और देव गुर्जर द्वारा पुरानी रंजिश के चलते निखिल शर्मा को जान से मारने की नीयत से फायर किया है। निखिल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपयों की तलाश शुरू कर दी है।