उत्तर प्रदेशताज़ा खबर
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर, इंस्पेक्टर समय पाल अत्रि बनायें गये कैराना कोतवाली प्रभारी
शामली। तेज तर्रार मिलनसार व सिद्धांत के पक्के एसओजी से पदोन्नति पाकर एक सप्ताह पहले बने इंस्पेक्टर समय पाल अत्रि को कैराना कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। शहर के लोगों का कहना है कि कैराना कोतवाली को ऐसे ही इंस्पेक्टर की जरूरत थी। कैराना में कोतवाली प्रभारी रहे सेवा निवृत्त परमवीर सिंह जैसी भूमिका देखने को नहीं मिली। आशा है इंस्पेक्टर समय पाल अत्रि इस कमी को जरुर पुरा करेंगे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।