बड़ा हादसा टला, भूस्खलन जोन में बस फिसली, दहशत में आए यात्री

उत्तरकाशी 12 अगस्त । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। भटवाड़ी के पास स्थित भूस्खलन जोन में हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक फिसल गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों की सांसें थम सी गईं।बताया जा रहा है कि बस भटवाड़ी से हरिद्वार की ओर जा रही थी, तभी मार्ग पर जमा मलबा और फिसलन के कारण बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया।
इधर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी कट गया है। सोमवार को डबराणी के पास ध्वस्त सड़क को फिर से तैयार करने के दौरान भागीरथी में गिरी पोकलैंड मशीन के कारण डबराणी पुल और सोनगाड़ के बीच पैदल मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
इस मार्ग को बनाने के लिए वन विभाग और बीआरओ की टीम डबराणी मोटर पुल के पास पहुंची है। जहां पर करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में खड़ी पहाड़ी पर पैदल आवाजाही लिए बटिया तैयार की जानी है।