उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

हाईवे किनारे गोदाम में कृषि विभाग का छापा, नकली दवा का संदेह, गोदाम सील, किसान की शिकायत पर मेरठ–करनाल हाईवे पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

झिंझाना,शामली। पावटी निवासी किसान की शिकायत पर सोमवार को कृषि विभाग की टीम ने मेरठ–करनाल हाईवे पर खाद, बीज और कृषि दवाओं की दुकान के पास बने एक गोदाम पर छापा मारा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गोदाम से दवाओं के सैंपल लिए और तत्काल गोदाम को सील कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा लिए।
सूचना के अनुसार किसान विक्रांत ने आरोप लगाया था कि रवि खाद बीज भंडार के पास स्थित गोदाम में नकली कृषि दवाएं रखी गई हैं, जो किसानों को बेची जा रही हैं। शिकायत पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रदीप यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे किनारे स्थित गोदाम में रखी विभिन्न कृषि दवाओं के नमूने लिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार ऊन रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद किसानों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शांत कराया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाते हुए कहा कि नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। यदि जांच में यह गोदाम रवि खाद बीज भंडार का पाया गया और सैंपल में गड़बड़ी साबित हुई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी की खबर फैलते ही कस्बे के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई और कई ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। वहीं, किसान वर्ग इस कार्रवाई को लेकर दो खेमों में बंटा दिखा कुछ ने इसे सही बताया तो कुछ ने विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया।
रिर्पोट : झिंझाना से शकील अहमद के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर। 

Related Articles

Back to top button