उत्तर प्रदेशताज़ा खबरशासन

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत ग्राम भैसवाल में नवीन स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग 

शामली। जनपद के ग्राम भैसवाल में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत नवीन स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दा विधान परिषद में उठाया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने सदन को अवगत कराया कि इस परियोजना की सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न केवल ग्राम भैसवाल बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के हजारों खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा। यहां खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें।

बेनीवाल ने प्रदेश सरकार एवं संबंधित विभागों से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि क्षेत्र के युवा खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर सकें और “नवीन भारत” के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button