उत्तराखण्डजनकल्याणकारी योजनाराज्यराष्ट्रीय

भंडारीबाग आरओबी रेलवे क्रासिंगो पर ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने के लिए नरेश बंसल ने संसद में उठाया मुद्दा

*भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने सदन मे उठाई जनहित की महत्वपूर्ण मांग,भंडारीबाग आरओबी शीघ्र बने व रेलवे क्रासिंगो पर ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाया जाए।*

दिल्ली/ देहरादून 11 अगस्त। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने आज सदन मे विषेश उल्लेख मे एक महत्वपूर्ण मांग उठाई।
डा.नरेश बंसल ने सदन मे कहा कि देश मे रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है व आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी की 11 वर्ष के सफलतम कार्यकाल मे इसके निरंतर सुधार व सुदृढीकरण व आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है जो प्रसंशनीय है।
डा.नरेश बंसल ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पूरे देश मे विषेशकर उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार जिले से बहुत सी रेल यहां से सारी निकलती हैं जो लोगो को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है। बहुत सी रेलवे क्रासिंग है जो आज भी खुली है,जहां आम रास्ता है। इनमे से कई पर बैरियर सुविधा है,कई मानव रहित है,यहां पर दुर्घटनाओ की संभावनाए निरंतर बनी रहती है व समय-समय पर विभिन्न दुर्घटनाए हुई भी है।जिसमे लोगो की जानमाल की हानि हुई है ।
डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि देहरादून स्थित भंडारीबाग आदी जो भी आरओबी अधूरे है उन आरोबी का काम शीघ्र पूरा किया जाय व जिन रेलवे क्रासिंग पर आज भी बैरियर है या खुली है वहां एक अंडरपास या आरओबी बनाया जाए । जिसे लोगो को सुविधा हो व भविष्य मो होने वाली दुर्घटनाओ को टाला जा सके ।

Related Articles

Back to top button