उत्तराखण्डधर्म-कर्म

गोस्वामी तुलसीदास जयंती आयोजन के सहयोगीयों को तुलसी रत्न सम्मान से किया सम्मानित

देहरादून 10 अगस्त । महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 31 जुलाई को आयोजित गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती कार्यक्रम की समीक्षा के लिए रखी गई थी, जिसे ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद एवं नरसिंह कृपाधाम के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया था।
बैठक में अध्यक्ष सुभाष जोशी एवं नरसिंह कृपाधाम के संस्थापक-अध्यक्ष आचार्य शशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और समर्पण से ही यह भव्य आयोजन संभव हो सका।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को तुलसी रत्न सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
समीक्षा बैठक में ब्राहमण समाज उत्थान परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस पी पाठक संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी पवन त्रिपाठी संयुक्त मंत्री जय करण मिश्रा विजय शंकर पांडे कोषाध्यक्ष रविकांत मिश्रा उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला देव मणि तिवारी जीवन प्रकाश शुक्ला इंद्रदेव शुक्ला संजीव शर्मा गंगेश पाण्डेय आदि कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button