उत्तराखण्डराजनीति

जनता को न राहुल और न ही कांग्रेस का भरोसा: चौहान

स्क्रीन पर कांग्रेस की प्रेस काँफ्रेंस नौटंकी, जनता जानेगी कांग्रेस के करतूतों की सच्चाई

देहरादून 10 अगस्त । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की प्रेस को टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शित करने को नौटंकी बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब कांग्रेस को जनता की अदालत मे भी जाना है और उसे सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा। सच्चाई यह है कि राहुल गाँधी या कांग्रेस पर जनता का भरोसा नही है।

चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है और जब उस पर आरोप लगते हैं तो जिम्मेदारी यह अधिक होती है कि शिकायतकर्ता पुष्ट प्रमाण सामने रखे। निर्वाचन आयोग द्वारा तथ्य मांगे जाने पर भी अहंकार मे डूबे कांग्रेस नेता मुह जुबानी तीर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भी एक निश्चित रणनीति का हिस्सा है कि जिन राज्यों मे कांग्रेस जीतती आयी है वहाँ पर जीत के पट्टाखे फोड़ते कांग्रेसी दिखते हैं और निर्वाचन आयोग की कोई प्रसंशा नही होती, लेकिन जिन राज्यों मे कांग्रेस को हार मिलती है वहाँ कांग्रेस नेता प्रेस काँफ्रेंस के लिए पहुँच जाते हैं। हिमाचल और छत्तीसगढ़ इसके उदाहरण हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस का दोहरा चरित्र बताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र मे कांग्रेस के 28 बूथ लेबल एजेंट थे और वह फर्जी मतदान नही पकड़ पाए। हालांकि आदलत से भी आरोपों को खारिज कर दिया गया है।

चौहान ने कहा कि काग्रेस बुनियादी हकीकत से आँखे चुरा रही है। सच्चाई यह है कि कांग्रेस देश भर मे अपनी जमीन खो रही है और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। वोट चुराने का आरोप लगाने वाली बौखला गयी है और सैन्य बलों की कार्यवाही पर भी सवाल उठा रही है। पहले सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगने और फिर ऑप्रेशन सिंदूर को एंटीइंकम्बेसि से जोड़कर कांग्रेस नेता देश की छवि को किस मोड पर ले जा रही है यह समझा जा सकता है। क्योंकि आपरेशन के दौरान कांग्रेसी पाकिस्तान की भाषा बोलते देश ने देखा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका को पचा नही पा रही है और हार बर्दाश्त नही कर पा रही है। जनादेश का अपमान कांग्रेस को भारी पड़ने वाला है, क्योंकि वह स्क्रीन पर कांग्रेस की करतूतों को दिखा कर जनता को सच्चाई से अवगत करा रही है।

Related Articles

Back to top button