भूस्खलन के कारण हजारों टन मलबे से पटा जवाड़ी बाईपास

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी का बहुत बड़ा हिस्सा ढहने से राजमार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। साथ ही हाईवे को खुलने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। वहीं हाईवे पर पहाड़ी टूटने से आस-पास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बन गया है।
शनिवार की शाम को केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास में पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ढहकर राजमार्ग पर आ गिरा। जिस कारण राजमार्ग का 100 मीटर हिस्सा मलबे और बोल्डर से पट गया है और राजमार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी टूटने से कई टन मलबा और बोल्डर राजमार्ग पर आया है। जिससे राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचने के साथ ही वन संपदा भी भारी मात्रा में नष्ट हो गई है।
जवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से हजारों टन मलबा हाईवे पर गिरा हुआ है, जिसे साफ करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। दोनों छोरों से हाईवे से मलबा साफ करने का कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल ट्रेफिक का संचालन रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से हो रहा है। हाईवे का 100 मीटर से अधिक हिसा पूरी तरह मलबे में दबा हुआ है। जिस तरह से भूस्खलन हुआ है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले जवाड़ी बाईपास मार्ग पर पहाड़ी दरकने से मार्ग पूर्ण रूप से यातायात को लेकर अवरुद्ध है। मार्ग खोलने के लिए दोनों छोर से जेसीबी लगी है। यहां पर मार्ग यातायात के लिए सुचारु होने तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन कस्बा रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए संचालित कराया जा रहा है। बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे और बोल्डर को साफ करने के लिए मशीनें जुटी हुई हैं। तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. एनएच विभाग को जल्द से जल्द राजमार्ग खोलने के निर्देश दिए गए हैं।