धूमधाम से मनाया गया दिव्य योग संस्थान का स्थापना दिवस, अतिथियों को भेंट किए गए पौधे, आसन, प्राणायाम का भी कराया अभ्यास
शामली। दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए अतिथियों को पौधा भेंट किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट का स्थापना दिवस नगर पालिका की ऊपरी मंजिल पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी यशपाल पंवार व संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर योगाचार्याे ने साधकों को आसन, प्राणायाम व ध्यान कराया। अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों गौसेवा, रक्तदान शिविर, पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए समय-समय पर पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है। इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधा भेंट किया गया, साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आहवान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्रवण संगल, सुरेशपाल शर्मा, ऋषिपाल गोयल, जयपाल सिंह, विनोद शर्मा, रविन्द्र चौहान, दीपक रोहिल्ला, अरविन्द मलिक, मुकेश वर्मा, अशोक वशिष्ठ, राजीव शर्मा, रण कुमार शर्मा, अरविन्द पांचाल, राजेश गुलाटी, रामकुमार, विनोद मोदी, वीना अग्रवाल, कविता गुप्ता, शिक्षा शर्मा, विदुषी शर्मा, उषा सिंह आदि भी मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।