एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

चौसाना में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पांच भैंसा बुग्गियों को रौंदा

चौसाना,शामली। थानाभवन रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच भैंसा-बुग्गियों को रौंद दिया गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा चौसाना के गढ़ी हसनपुर गांव में रामतला तिराहे पर सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुआ। थानाभवन रोड पर तालाब के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पांच भैंसा-बुग्गियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बुग्गियां तालाब में जा गिरीं, जबकि एक तालाब किनारे पलट गई। इस हादसे में बुग्गियों में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में राशिद (पुत्र खलील, निवासी कुंडा, जिला सहारनपुर) की हालत गंभीर है। उसकी टांग में दो जगह और हाथ में फ्रैक्चर है, साथ ही शरीर पर भी कई गुम चोटें आई हैं। उसे तुरंत हरियाणा के करनाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो घायलों की पहचान फरमान और इंतजार के रूप में हुई है। हादसे में भैंसों को भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक, जो दथेडा गांव का निवासी बताया जा रहा है, फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील अहमद के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

 

Related Articles

Back to top button