पीड़ितों के आँसू पोंछने की जरूरत, राजनीति से बाज आये कांग्रेस: चौहान
धराली मे सैनिकों और उपकरण लेकर चिनूक राहत कार्यों की अग्रणी पंक्ति मे
देहरादून 07 अगस्त
। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि धराली सहित राज्य के कई जिलों मे आपदा ने नुकसान पहुंचाया है और इस समय पीड़ितों के आँसू पोंछने का वक्त है। कांग्रेस को राजनीति के बजाय प्रभावितो के दुख मे शिरकत करनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे पीड़ितों और रेस्क्यू कार्य मे जुटे बलों के मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ता है। आपदा मे अवसर तलाशने के बजाय पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सुझाव देने की जरूरत है।
चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में आई प्राकृतिक आपदा से समूचे प्रदेश में शोक की लहर है। युद्ध स्तर पर वहां बचाव अभियान चलाकर प्रभावितों की जान बचाने में सभी जुटे हैं। वहां पहुंचने के सभी मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की मदद से पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चिनूक हेलिकाप्टर के उपयोग नही हो रहा है। जबकि सच यह है कि वहां डिजास्टर मैनेजमेंट के भारी उपकरण लेकर चिनूक पहुंच भी रहा है और अब तक 300 से अधिक पीड़ितों को बचाया गया है। इसी तरह अब तक 400 से अधिक लोगों को आपदाग्रस्त क्षेत्र ने निकला जा चुका है।
उन्होंने कटाक्ष किया कि आपदा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति गैर जिम्मेदाराना कदम है। कांग्रेस अध्यक्ष के उत्तरकाशी के रास्ते में प्रशासन द्वारा पहले से खोली गई सड़क से पत्थर हटाने के उनके नाटकीय वीडियो भी सभी ने देखें हैं। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार से कांग्रेस को कुछ हासिल नही होने वाला है। रेस्क्यू दल दिन रात पीड़ितों तक पहुँचने और जान बचाने मे जुटे है। कांग्रेस को संवेदनहीन होने के बजाय सकारात्मक रूप से विपक्ष धर्म का पालन करने की जरूरत है।