उत्तराखण्डआपदा

उत्तरकाशी आपदा में फंसे 112 लोगों को आज चिनूक और MI-17 से पहुंचाया गया देहरादून

डीएम सविन बंसल ने एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। तीर्थ यात्रियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश

देहरादून 07 अगस्त। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद, यात्रियों का स्वास्थ्य जांच, आवश्यक उपचार, रिफ्रेशमेंट कराने के बाद स्पेशल वाहनों से भेजा जा रहा आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश।*

*उत्तरकाशी से हैलीकॉप्टर द्वारा सकुशल देहरादून पहुंचाने के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का जताया आभार।*

*जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून एयरपोर्ट में एयरफोर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर हवाई शटल सेवा को लेकर रणनीत तैयार की*

*देहरादून एयरपोर्ट से रसद सामग्री, मशीनरी एवं अन्य राहत व बचाव सामग्री को प्रभावित स्थल पर भेजने व हर्षिल में अवशेष लोगों को रेस्क्यू कर गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य जारी है।*

* मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश ससमय पर लोगों को राहत पहुंचाया जाय, प्रातः काल से ही शटल सेवा जारी करें*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी के धराली में आपदा के कारण फंसे लोगों को चिनूक और एमआई-17 हैलीकाप्टर से देहरादून एयरपोर्ट लाने का सिलसिला जारी है। हवाई मार्ग से अभी तक 112 लोगों को सुरक्षित देहरादून लाया गया है।

जिला प्रशासन की पूरी टीम एयरपोर्ट पर तैनात है। देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार, निःशुल्क दवा वितरण और रिफ्रेशमेंट कराने के बाद स्पेशल वाहनों से आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जहां से यात्री अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है। उत्तरकाशी से हैलीकॉप्टर द्वारा सकुशल देहरादून पहुंचाने के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून एयरपोर्ट पर आपदा प्रबंधन को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए की तीर्थ यात्रियों को सकुशल वापसी के लिए सभी व्यवस्थाओं को एक्टिवेटेड मोड में रखा जाए। किसी भी यात्री को असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे तीर्थयात्रियों से भी मिले और सभी तीर्थ यात्रियों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से उन्हें पूरी मदद की जाएगी।
देहरादून एयरपोर्ट पर डीएम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी डोईवाला आदि सहित संबधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button