अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

साले की शादी में आ रहे जीजा की गला काटकर नृशंस हत्या, कैराना बाईपास पर बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी के सामने ही की हत्या, चाकू से किए ताबडतोड वार, डेढ लाख रुपये का सेहरा लेकर भी हुए फरार, पुलिस में मचा हड़कंप, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

शामली। शामली जिले में बदमाशों के हौंसले एक बार फिर बुलंद हो गए हैं। गुरुवार की सुबह साले की शादी में कैराना आ रहे एक युवक की बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी के सामने ही चाकू से ताबडतोड वार व गला काटकर नृशंस हत्या कर दी तथा डेढ लाख रुपये का सेहरा लूटकर फरार हो गए। सरेआम पति के कत्ल से पत्नी भी बेसुध हो गयी। दिन दहाडे युवक की हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत के थाना गन्नौर के गांव झारागढ़ी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी महफरीन के साथ बाइक पर सवार होकर कैराना क्षेत्र के गांव खुरगान में अपने साले इमलाक की शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था। जब वे कैराना बाईपास पर अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने शाहनवाज से साले के लिए लाए गए करीब डेढ लाख रुपये का सेहरा छीनने का प्रयास किया जिसका शाहनवाज ने कडा विरोध किया, इस पर बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब शाहनवाज की पत्नी महफरीन ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने शाहनवाज पर चाकुओं से ताबडतोड हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से प्रहार करने शुरू कर दिए। पत्नी महफरीन अपने पति को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, लेकिन दो बदमाशों ने उसे जबरन हटाते हुए शाहनवाज का गला रेत दिया जिससे उसने कुछ ही देर में दम तोड दिया। सरेआम पति के कत्ल से पत्नी भी बेसुध हो गयी। बदमाश डेढ लाख रुपये का सेहरा लूटकर फरार हो गए। पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तथा कैराना पुलिस को मामले की सूचना दी। दिन दहाडे हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। कैराना थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तथा शाहनवाज को कैराना चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पत्नी महफरीन से बदमाशों के संबंध में जानकारी ली। वहीं सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुट गयी है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक के गले और सीने पर चाकू से वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक की पत्नी अभी अधिक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। लूट के बारे में जानकारी की जा रही है। घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button