एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बाइक ट्रॉली से टकराई, युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

चौसाना,शामली। क्षेत्र के गांव टोड्डा में खेड़की चौराहे पर बुधवार रात ऊन-चौसाना मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऊन से सोनीपत की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खड़ी पॉपलर की लकड़ी से लदी ट्रॉली से जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिंद्रा ट्रैक्टर व ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मनीष (21) पुत्र सतीश निवासी गांव धनाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) अपने साथी दीपक पुत्र राजवीर के साथ HF डीलक्स बाइक से ऊन से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह टोड्डा में खेड़की चौराहे पर पहुंचे, अंधेरे में खड़ी ट्रॉली में उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रॉली में कोई भी लाइट, रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं था, जिससे बाइक सवारों को वह दिखाई नहीं दी और हादसा हो गया। हादसे में मनीष की मौत हो गई, जबकि दीपक को गंभीर हालत में पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनीष की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने ट्रॉली खड़ी करने में बरती गई लापरवाही पर नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button