स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को उनके उत्तराधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

रुड़की 03 अगस्त । स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ’10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम’ से देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज अगस्त माह के प्रथम रविवार को रुड़की, भगवानपुर तथा हरिद्वार में भी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के उत्तराधिकारियों ने शहीद स्मारकों पर जाकर अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु, उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी तथा जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद जगदीश वत्स के भांजे और अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल नारसन सहित अनेक लोग उपस्थित हुए। सभी ने राष्ट्रगान किया तथा उसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर उत्तराखंड के अंतिम गाॅंव माणा से एक स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी नरेंद्र सिंह बड़वाल भी मौजूद रहे, जिनके दादाजी आजाद हिंद फौज में थे तथा उन्होंने उनका संक्षिप्त परिचय भी दिया। इस अवसर पर डॉ श्री गोपाल नारसन ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के द्वारा इस देश की आजादी में दिए गए बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए तथा हमें उनके बताए गए आदर्शों पर चलकर देश की उन्नति के लिए भाईचारा बनाकर विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस बात पर गहरा दुख जताया कि आज सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की उपेक्षा कर रही है जबकि स्वतंत्रता सेनानियों के बहुत से उत्तराधिकारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तथा मजदूरी व रिक्शा चलाने पर मजबूर हैं। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। देशबंधु ने कहा कि हमें संगठित होकर अपनी मांगों को शासन व प्रशासन के सम्मुख रखना चाहिए तथा यदि हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो हमें उसके लिए एक होकर आंदोलन भी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उत्तराखंड कांग्रेस प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने इस बात पर दुख जताया कि वर्तमान सरकार स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों के उत्तराधिकारियों की तो उपेक्षा कर रही है जबकि लोकतंत्र सेनानियों को तरह-तरह की सुविधाएं देने की घोषणाएं लगातार की जा रही हैं ,यह न केवल अनुचित है बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों /शहीदों का एक तरह से अपमान भी है। इस अवसर पर एक स्वर से प्रशासन से यह मांग भी की है कि ईदगाह चौराहे के पास सुनहरा रोड पर निर्माणाधीन गेट का नाम ‘शहीद स्मारक द्वार’ रखना उचित होगा तथा इसके लिए प्रशासन को उचित कार्यवाही करनी चाहिए। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संजय चौबे, जोगेंद्र कुमार, नरेश कुमार त्यागी, रणवीर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, बालेश्वर प्रसाद ,महावीर सिंह, नरेंद्र कुमार, राजीव जायसवाल, हरपाल सिंह आर्य ,सचिन, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती राजविंदर कौर एवं मो. मतीन आदि शामिल रहे। ब्लॉक रुड़की स्थित शहीद स्तंभ पर भी स्वतंत्रता सेनानियों /शहीदों के उत्तराधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।ब्लाक भगवानपुर स्थित शहीद स्तंभ पर उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के रुड़की जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों की उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नरदेव त्यागी, प्रमोद त्यागी, सुरेंद्र कुमार सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी, मोहित सैनी एवं राजपाल सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन एवं उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार में कोतवाली के सामने स्थित शहीद स्तंभ पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा जनपद के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मुकेश त्यागी, हरिद्वार कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग, राजन कौशिक एवं तरुण बेरी आदि अनेक गणमान्य उत्तराधिकारी गण उपस्थित रहे।